India vs Australia 3rd ODI: Sanjay Manjrekar gets trolled after Jadeja hits 66 runs| वनइंडिया हिंदी

2020-12-02 6

Ravindra Jadeja along with Hardik Pandya injected new life to Indian batting side on Wednesday against Australia at Manuka Oval after the team was struggling at 152/5 at one stage. After finally winning the toss in the 3rd ODI, skipper Virat Kohli chose to bat first. While Kohli (63 off 78) smashed another half-century, and Shubhman Gill looked promising in his short-lived innings, the Men in Blue were in all sorts of trouble as wickets kept tumbling at regular intervals.

रविन्द्र जडेजा और संजय मांजरेकर के बीच दुश्मनी अब पुरानी हो चुकी है. जुबानी जंग अक्सर दोनों के बीच देखने को मिलती है. संजय मांजरेकर ने ट्वीट के जरिये से हमेशा रविन्द्र जडेजा पर निशाना साधा है. जडेजा को कभी भी संजय मांजरेकर ने पसंद नहीं किया है. यही वजह है कि जडेजा अगर कोई अच्छी पारी खेलते हैं. तो ट्विटर पर फैन्स संजय मांजरेकर को जमकर खरी खोटी सुनाते हैं. संजय मांजरेकर हालांकि विवादों में भी बहुत रहे हैं. उन्हें बीसीसीआई की कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था. बाद में कई बार उन्होंने गुजारिश भी की. पर बीसीसीआई ने एक न सुनी थी. बाद में मांजरेकर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कमेंट्री पैनल में जगह मिली. पर तीसरे वनडे मैच में संजय मांजरेकर ट्रोलर के निशाने पर आ गए.

#INDvsAUS #Sydney #HardikPandya